सपने में चाहने वाले को देखना,सपने में एक ही आदमी को बार बार देखना,सपने में प्रेमिका को देखना,सपने में प्रेमी को रोते देखना,सपने में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना,सपने में अपने प्रेमी को रोते हुए देखना,सपने में प्रेमी को गले लगाना,सपने में खुद को देखना,,Sapne Me Premi Se Milan Dekhna,सपने में प्रेमी से झगड़ना,Sapne Me Premi Se Jahagadna,सपने में प्रेमी से बात करना,Sapne me premi se baat Karna,सपने में प्रेमी से बिछड़ते हुए देखना, Sapne Me Pyar Se Bichhdte Huwe Dekhna,
सपने में प्रेमी देखना – Sapne Me Premi Dekhna
सपने में प्रेमी को देखना इस सपने का अर्थ स्वप्नशास्त्र में बहुत ही अच्छा दिया है, अगर सोते समय आपने प्रेमी को अपने सपने में देखा है | तो इसका यह अर्थ होता है ,की जब भी आप आपके प्रेमी से मिलते है तो बहुत आनंदित और प्रफुल्लित हो जाते है, ठीक उसी प्रकार आने वाले दिनों में आप की जिंदगी में खुशियाली आने का संकते है और आप दोनों का रिश्ता और बी गहरा हो जायेगा |

सपने में आप अगर प्रेमी से बात करते है तो इसका बहुत शुभ संकेत है | आप आपके परिवार के साथ किसी प्रकार का महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत करके उसमें सफल होने वाले है, जैसे की शादी विवाह, कारोबार, किसी बड़ी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है और आप आपके प्रेमी के बारे में भी घर पर बातचीत करके उन्हें शादी के लिए मनाने वाले है |
Read More:- Sapne Me Orange Dekhna
सपने में प्रेमी देखना – Sapne Me Premi Dekhna
सपनें में कई बार लड़िकयां अपने प्रेमी को देखती हैं। जिसके बाद वह भयभीत भी हो जाती हैं कि उन्हें इस प्रकार का सपना क्यों आ रहा है। सपने में अपने में प्रेमी को देखने से वह इस सोच में पड़ जाती हैं कि कहीं उनका अपने प्रेमी से ब्रेकअप तो नहीं होने वाला । लेकिन सही जानकारी न होने के कारण वह इसका पता नहीं लगा पाती । शास्त्रों में ऐसी कई विधांए है । जिनके द्वारा सपनों के बारे में जाना जा सकता है। ऐसा ही एक शास्त्र हैं स्वप्न शास्त्र जिससे हम अपने सपनों का सही मतलब जान सकते हैं । तो आइए जानते हैं सपने में प्रेमी को देखना कैसा होता है।
सपनें में बॉयफ्रेंड से मिलना – Sapne Mein Premi Se Milna
सपने में प्रेमी से मिलना यह एक अच्छा सपना है, अगर आप काफी अरसे से आपके प्रेमी से मिले नहीं है तो आप उसको मिलने का मौका पा सकते है | और काफी समय बाद आप उसके साथ अच्छा समय बिता सकते है जिससे आप बेहद खुश होने वाले है |
सपने में पुराना बॉयफ्रेंड दिखना – Sapne Mein Purane Premi

दोस्तों पुराना प्रेमी याने सभी के जीवन का पहला प्यार होता है, और पहला प्यार यह बहुत ही खुबसूरत और सच्चा होता है, अगर आपका ब्रेकप भी हो जाये तब भी पुराना प्यार याद आता है | तो आपने अगर पहला प्यार देखा है तो आने वाले दिनों में आपका भाग्य बदलने वाला है | और आपका पुराना प्रेमी वापस आने की भी सम्भावना है |
सपने में बॉयफ्रेंड के घर आना जाना – Sapne Mein BF Ke Ghar Ana Jana
स्वप्नशास्त्र में इस सपने का मतलब की आनेवाले समय में आपको थोडा सावधानी से काम लेना है | जिसमे आप किसी परेशानी में न आये |
सपने में प्रेमी को किसी और के साथ देखना – Sapne Mein Premi Ko Kisi Aur Ke Sath Dekhna
सपने में प्रेमी को किसी और के साथ देखना याने आपके लिए अशुभ संकेत है | आपके दुश्मन आपके प्रेमी को उनके शिकंजे में जकड़ने वाले है | या फिर आपका प्रेमी आपसे किसी बात को लकर नाराज है, इसीलिए वह आपसे ब्रेकअप भी क्र सकता है |
सपने में बॉयफ्रेंड की शादी किसी ओर के साथ होते देखना – Sapne Me Premi Ki Shadi Dekhna
अगर कई दिनों से आपके दिल में आपके प्रेमी के खिलाफ किसी चीज का शक है तो उस शक को बातचीत कर के सोल्व कर ले | नहीं तो यह आपके लिया गंभीर समस्या बनने वाली है | हो सकता है, सच में आपके प्रेमी को किसी कारन दुसरे से शादी करनी पड़े |
सपने में प्रेमी से शादी करना – Sapne Me Boyfriend Se Shadi

सपने में प्रेमी से शादी करना यह बहुत शुभ सपना है, जिसमे आपकी शादी आपके प्रेमी से ही होगी जिसमे आपके घरवाले भी आपको अनुमति दे देंगे | और आने वाले दिनो में आपकी ज़िन्दगी बहुत खुशहाली से बीतने वाली है | यही इसका स्वप्नशास्त्र में मतलब बताया है |
सपने में प्रेमी से झगडा करना – Sapne Mein Boyfriend Se Jhagda
सपने में अगर आप अपने आप को अपने प्रेमी से झगड़ा करते हुए देखते हैं, तो आपके लिए यह बेहद ही शुभ संकेत है। इस सपने के अनुसार आप और आपके प्रेमी के बीच संबंधों में मधुरता आएगी। और आप दोनों में और भी ज्यादा प्यार बढ़ने वाला है | जितना आप झगडोगे उतना प्यार आप दोनों का बढ़ने वाला है |
सपने में प्रेमी को अपने बाहों में देखना – Sapne Mein Premi Ko Baho Me Dekhna
सपने में प्रेमी को अपने बाहों में देखना मतलब आप सच में आपके प्रेमी के बाहों में जाने वाले हो, लेकिन इसका और एक मतलब है,आने वाले दिनों में आपके झोली में ढेर सारी खुशिया आने वाली है | जिसके वजह से आपके और आपके प्रेमिका जीवन बदल जायेगा |
सपने में प्रेमी से ब्रेकअप करना – Sapne Me Premi Se Break Up Karna
सपने में अगर आपका अपने प्रेमी से ब्रेकअप होता है। तो आपको इससे डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यह सपना इस बात की और इशारा करता है। कि आपका अपने प्रेमी के साथ रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा। आपका प्रेमी आपके बिना रह नही पाएगा और आपसे अपने दिल की सभी बातों को शेयर करेगा। यह सपना इस बात की और भी संकेत करता है कि परिस्थितियां चाहे जैसे भी आ जाए आप दोनों उन परिस्थितियों का मिलकर सामना करेंगे और विपरित परिस्थितियों में भी आप एक दूसरे का साथ नही छोड़ेंगे।
सपने में प्रेमी से मिलन देखना – Sapne Me Premi Se Milan Dekhna
सपने में यदि आप सपने में अपने प्रेमी से अपना मिलन देखती हैं और अपने प्रेमी के साथ शारीरीक संबंध बनाती है तो यह इस बात की और इशारा करता है कि आप अपने प्रेमी को बहुत ही ज्यादा चाहती हैं और उसकी सभी बातें मानती हैं। लेकिन अगर आप सच में अपने प्रेमी के साथ शारीरीक संबंध बनाना चाहती हैं तो आपको संभल कर रहने की आवश्यकता है। क्योंकि हो सकता है कि आने वाले समय में आपका प्रेमी आपको धोखा दे । वह आपका इस्तेमाल करके आपसे दूरियां भी बना सकता है। इसलिए अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना ही आपके लिए उचित होगा।
Read More:- sapne me naag dekhna
सपने में प्रेमी से झगड़ना – Sapne Me Premi Se Jahagadna
सपने में अगर आप अपने आप को अपने प्रेमी से झगड़ा करते हुए देखती हैं तो आपके लिए यह बेहद ही शुभ संकेत है। इस सपने के अनुसार आप और आपके प्रेमी के बीच संबंधों में मधुरता आएगी। अगर आपके और आपके प्रेमी के बीच में पहले से ही झगड़ा चल रहा था तो इस समय में आपका वह झगड़ा सुलझ जाएगा। आप और आपके प्रेमी के बीच की सभी गलतफहमियां इस समय में ठीक हो जाएगी। आप एक -दूसरे पर पहले से भी अधिक विश्वास करने लगेंगे और एक दूसरे की बात भी मानने लगेंगे । इतना ही नहीं आप एक दूसरे का हर परिस्थिति में साथ देंगे ।
सपने में प्रेमी से बात करना – Sapne Me Premi Se Baat Karna
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में प्रेमी से बात करना एक शुभ फल देने वाला सपना माना गया है और यह सपना इस। बात की और संकेत करता है कि इस समय आपके प्यार में वृद्धि हो रही है । इस समय आपके प्रेम संबंध की शुरुआत हो रही है । इसलिए यह सपना भी एक शुभ सपना है ।
सपने में प्रेमी से बिछड़ते हुए देखना – Sapne Me Pyar Se Bichhdte Huwe Dekhna
अगर आपको सपना आया है जिसमें आपने देखा कि आपका प्रेमी आपको धोखा दे रहा है या आपको छोड़कर चला गया है। वास्तविक जीवन में यह घबराने वाला स्वप्न नहीं है सपना आपके और आपके प्रेमी के बीच प्रेम को दर्शाता है सम्बन्धों को मजबूती प्रदान करेगा।
इस लेख में आपको Sapne Me Premi Ko Dekhna के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें Comment कर के बता सकते है।
sapne me puranoi girlfreind ko apne samne dekhne ka kya matlab hota hai
Maine sapne me dekha ki meri maa ne mere boyfriend ko dekha or ashirwad diya or wo khus ho gyi usse bhot or accept kr lia pls uska matlab bta do
Sapna ma apka lover apsa much khana ka kiya khata ha to iska kiya matlab ha
Sapne me Premika yah dekhti hai ki uska premi uske liye use pareshan gundo se bhid jata hai aur unko bhaga deta hai. To eska matlab kya hai? Please btaye.
Mam Maine sapne me apne premi ko uske pitaji k saath mere Ghar me aate dekha hai aur kuch baatchit karte hue bhi dekha hai. please iska matlab bataiye.