Sapne me peshab karte dekhna Kaisa Hota Hai – सपने में पेशाब करते देखना

Table of contents

Sapne Me Peshab Karte Dekhna – सपने में पेशाब करते देखना

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आप लोगों को बताएंगे कि अगर आप सपने में पेशाब करते देखना हुए देखते हैं तो उसका आपको क्या फल प्राप्त होता है। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि सपने में आप पेशाब करते हुए खुद को देखते ही क्यों है? क्या इसका आपके शरीर से कोई संबंध है? क्या वास्तविक जीवन से इसका कोई संबंध है?  जी हां दोस्तों  सपने में पेशाब करते हुए देखने क्या आप के वास्तविक जीवन और आपके शरीर से संबंध रहता है।

Sapne Me Peshab Karte Dekhna
Sapne Me Peshab Karte Dekhna

कहते हैं ना कि हमारा शरीर हमसे खुद बात नहीं कर पाता है लेकिन वह हमें सपनों के माध्यम से सिग्नल जरूर भेज देता है कि वह चाहता क्या है। इसी प्रकार आप कभी गौर करना अगर आप सपने में पेशाब करते हुए खुद को देखते हैं उसके बाद अगर आपकी नींद खुल जाती है तो आप देखते होंगे कि आपको वास्तव में पेशब लगा था उसके बाद फिर आप हिसाब करने चले जाते हैं। तो इसका साफ मतलब है कि आपको वास्तव में पेशाब लगा था लेकिन आप तो नींद में थे तो आप पेशाब करने जाएंगे कैसे तब आपका बॉडी आपको सपने में पेशाब करने का संकेत भेजता है और उसके बाद आपकी नींद खुल जाते हैं और फिर आप पेशाब करने के लिए चले जाते हैं तो हुआ ना आपके सपने का आपके बॉडी से और आपके वास्तविक जीवन से संबंध। 

Read Also: – Sapne Me Aag Dekhna – सपने में आग देखना

अगर आप सपने में खुद को पेशाब करते हुए देखते हैं उसके बाद जब आपकी नींद खुलती है फिर आप पेशाब करने के लिए चले जाते हैं तो इस प्रकार के सपने का कोई अर्थ नहीं होता है। केवल वही सपने फल देते हैं जिनका आपके वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं होता है और अचानक वैसे सपने आ जाते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं नीचे कि कौन से सपने आपको किस प्रकार के फल देते हैं।

Sapne Mein Peshab Dekhnaसपने में पेशाब देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आपको पेशाब के बारे में सपना आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप सपने में पेशाब को देखते हैं तो ऐसा सपना धन लाभ को दर्शाता है जिससे आपके सारे आर्थिक कार्य पूर्ण हो जाएँगे । इसके साथ ही आपको कुछ ही दिनों में अचानक से बहुत सारा धन प्राप्त होगा और आपके सम्पूर्ण परिवार में खुशी का महोल होगा ये प्रभाव तब होगा जब आप पेशाब देखते है लेकिन आप इस सपने में आपको पेशाब का कोई लक्षण नजर नहीं आता है । की पेशाब पीला है या सफ़ेद , पेशाब करते समय तकलीफ हो रही है या नहीं । दोस्तों इस प्रकार से सपने में पेशाब देखने से संबंहित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है और सभी सपनों का अलग-अलग अर्थ होता है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

Sapne Me Khud Ko Peshab Karte Dekhna – सपने में खुद को पेशाब करते देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को पेशाब करते देखना एक शुभ स्वप्न माना गया है। अगर आप सपने में पेशाब करते हुए खुद को देखते हैं तो ऐसा सपना धन लाभ कराता है। आपको कुछ ही दिनों में आकस्मिक धन लाभ होगा। घर में सुख शांति बनी रहेगी। और मन प्रफुल्लित रहेगा।

Sapane Me KisI Dusre Vykti Ko Peshab Karte Hue Dekhna – सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को पेशाब करते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दूसरे को पेशाब करते हुए देखना भी शुभ फल देता है। सपने में किसी को पेशाब करते देखना या खुद नींद में पेशाब करना किसी भी प्रकार से आप सपने में पेशाब करते हुए देखते हैं यह सपना आकस्मिक धन लाभ कराता है और घर में सुख शांति बना रहता है और व्यक्ति हमेशा खुश रहता है।

Sapne Me Peshab Ki Bunden Dekhna – सपनों में पेशाब की बुंदे देखना

आप सपने में खुद को एक दीवार के पास खड़े हुए पेशाब करते हुए देखते है । आप देखते है की आप आप पेशाब करते है तो आपको पूर्ण रूप से पेशाब नहीं कर पाते है । आपको पेशाब नहीं लग पाता है । आप पेशाब बूंद के रूप में करते है तो ये सपना आपके ऋण के भूगतान को दर्शाता है । की आने वाले समय में आप अपने ब्याज को पूर्ण रूप से चुका पाएंगे । आपको अपना ब्याज चुकाने में कोई परेसानी नहीं होगी ।

आपको सपने में पेड़ के पत्तों पर पेशाब की बूंदें दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका अटका हुआ पैसा मिलने वाला है । आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही मिलने वाला है ।

Read Also:- सपने में लोहा देखना – Sapne Me Loha Dekhna

Sapne Me Peshab Roknaसपने में पेशाब रोकना

आप सपने में खुद को ऐसे शहर में देखते है , जहां पर आपको पेशाब करने की जगह नहीं मिल पा रही है । आप लंबे समय से पेशाब को दबाये बैठे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपके पास गैरकानूनी धन आने वाला है। जिसके चलते आप कुछ समय के लिए माला-माल हो जाओगे । अशुभ संकेत ये है की आपको बहुत सारा धन तो मिल जाएगा , लेकिन आप उस काले पैसे को छूपाने में नाकामयाब हो जाओगे ।

Sapne Me Peshab Rokna
Sapne Me Peshab Rokna

आगर आप सपने में पैशाब को कई घंटों से दबाये बैठे है और अंत में आपको जगह मिल जाती है तो इसका अर्थ है की आपके पास जिंतना भी black money है वो white money में बदल जाएगा ।

Sapne Me Bhutiya Patthar Par Peshab Karna – सपने में भूतिया पत्थर पर पेशाब करना

अगर आप सपने में किसी पत्थर के ऊपर पेशाब करते हैं और बाद में आपको पता चलता है कि जिस पत्थर पर आपने पेशाब किया है वह बहुत या पत्थर था यानी वहां पर कोई भूत रहता था यह सपना आपको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। घर में कलेश बढ़ जाता है लड़ाई झगड़े मारपीट होने लगता है। घर में सुख शांति सब छीन जाता है । व्यक्ति को अनेक प्रकार की परेशानियां चलना पड़ता है। इसलिए अगर कभी भी आप सपने में भूतिया पत्थर पर पेशाब करते हुए खुद को देखते हैं।तो आपको अपने इष्ट देवी या देवताओं की लगातार तीन महीने तक पूजा आराधना करते रहना चाहिए जिससे इन सपने का प्रभाव कम हो सके।

Sapne Me Dukan Ya Ghar Me Peshab Karnaसपने में घर या दुकान पर पेशाब करते देखना

आप सपने में किसी अंजान इंसान के घर में या किसी दुकान के अंदर पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का गा संकेत देता है की आने वाले समय में आपका विवाह उसी घर में होने वाला है जिस घर में आप पेशाब कर रहे थे। या जिस दुकान में आप पेशाब कर रहे थे उसकी बेटी से आपको जल्द ही विवाह हो।

Sapne Me Peshab Karta Hua Ghoda Dekhna – सपने में पेशाब करता हुआ घोड़ा देखना

सपने में अगर आपको पेशाब करता हुआ एक घोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनॉ संकेत देता है , शुभ संकेत तो ये ही की आने वाले समय में आप एक सानदार ट्रिप या यात्रा पर जाने वाले है । लेकिन आपको इस यात्रा के कारण बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप घोड़े के पेशब को किसी बर्तन में स्टोर कर रहे है तो इसका अर्थ है  की जल्ध ही आपके भाग्य जाग जाएगे यानी आपके अटके हुए कार्य पूर्ण होने वाले है ।

Sapne Me Devi Devtaon Ke Upar Peshab Karna – सपने में देवी देवताओं के ऊपर पेशाब करना

अगर आप सपने में किसी देवी-देवताओं के ऊपर पेशाब करते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना बहुत ही अशुभ फल देता है किसी भी देवी देवताओं के ऊपर पेशाब करना पाप का भागी बनाता है। अपने निजी जीवन में तो आप कभी भी ऐसा नहीं कर सकते।लेकिन अगर आपने सपने में किसी देवी-देवताओं के ऊपर पेशाब किया है तो यह बहुत ही अशुभ फल देता है। व्यक्ति धीरे धीरे निर्धन होने लगता है। माता लक्ष्मी क्रोधित हो कि उनके घर से वापस लौट आती है व्यक्ति को पैसों का किल्लत होने लगता है।


 बीमारियां चारों ओर से घेर लेती है। व्यक्ति धीरे-धीरे मृत्यु की और बढ़ने लगता है।इसलिए कभी भी सपने में अगर आप देवी देवताओं के ऊपर पेशाब करते हुए खुद को देख लेते हैं तो आपको जिस भी देवी-दवताओं के ऊपर आपने पेशाब किया है उसके मंदिर जाकर उनसे क्षमा याचना करनी चाहिए और लगातार तीन महीने तक आपको उन देवी-दवताओं की पूजा आराधना करनी चाहिए। और गरीबों में यथासंभव दान पुण्य करना चाहिए। इससे सपने का प्रभाव कम हो जाता है।

Read Also:- सपने में जानवर देखना – Sapne Me Janwar Dekhna

Sapne Me Billi Ka Peshab Dekhna – सपने में बिल्ली का पेशाब देखना

दोस्तों बिल्ली का स्वभाव ज्यादातर झगड़ालू होता है तो सपने में आपको बिल्ली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर में झगड़ा हो सकता है । अगर सपने में आपको एक पेशाब करती हुई बिल्ली नजर आती है

Sapne Me Billi Ka Peshab Dekhna
Sapne Me Billi Ka Peshab Dekhna

तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में जिस रह पर चल रहे है वो गलत राह है । आने वाले समय में आपको इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते है । इस सपने के बाद आपको एक बार अपने वर्तमान स्थिति की जांच करने की जरूरत है। की आप किस स्थिति में है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में गलत संगत या गलत रास्ते के कारण आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा ।

Sapne Me Khud Ko Peshab Pite Dekhna – सपने में खुद को पेशाब पीते हुए देखना

अगर आप सपने में देखते हैं कि आप खुद का पेशाब पी रहे हैं तो इस प्रकार के सपने व्यक्ति को रोगी बनाता है। अर्थात अगर आप अपने खानपान में ध्यान नहीं देंगे तो कुछ ही दिनों में आपको कोई रोग अपने घेरे में ले लेगा और आपको भी मार कर देगा। सपने में खुद को पेशाब करते हुए देखना है व्यक्ति को यह संकेत देता है कि शीघ्र ही आप बीमार होने वाले हैं अपने खानपान पर आप ध्यान दें।अगर कोई व्यक्ति अपना खानपान सुधार लेता है समय पर खाना खाता है तो यह सपना उस पर निष्प्रभावी हो जाता है।

Sapne Me Peshab Ki Badbu Anaसपने में पेशाब की बदबू आना

सपने में आप एक टॉइलेट में जाते है तो आपको बहुत ज्यादा बदबू आ रही होती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सपना नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी प्रतिष्ठा दांव पर लगने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी प्रतिष्ठा बचचाने के लिए अथक प्रयाश करने की जरूरत है । तो ये सपना आपको बताता है की जल्द ही आपकी इज्जत पर दाग लगने वाले है । तो आपको इस सपने के बाद अपनी मान-मर्यादा और इज्जत के प्रती सकिर्य होने की जरूरत है ।

Sapne Me Kue Me Peshab Karte Dekhna – सपने में कुए मे पेशाब करते देखना

दोस्तों इस प्रकार के सपने सायद ही कोई इंसान देखना चाहता है लेकिन सपने हमसे पूछकर थोड़ी आते है । वो तो कैसे ही हो सकते है । अगर आप सपने में खुद को कीसी कुए के अंदर पेशाब करते हुए नजर आते है तो ये सपा आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में अवैध रूप से अर्जित किया हुआ धन खर्च करने वाले है ।

अगर आप किसी अंजान इंसान को कुए के अंदर पेशाब करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आयेगा जो आपको ठग लेगा । तो आपको इस प्रकार के सपने के बाद सावधान होने की जरूरत है ।

Sapne Me Botle Ya Baratan Me Peshab Karnaसपने में बोतल या बर्तन में पेशाब करना

सपने आप खुद को एक  बर्तन या बोतल के अंदर पेशाब करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आप एक सुंदर सुशील लकड़ी से शादी करने वाले है । अगर आप पहले से शादी शुदा इनसान और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी अंजान महिला के चक्कर में पड़ने वाले है । ये कह संकेत है की आने वाले दिनों में आपको एक अंजान स्त्री से शारीरिक सुख मिलेगा ।

Read Also:- सपने में गधा देखना कैसा होता है – Sapne Me Gadha Dekhna

Sapne Me Khun Ka Peshab Karna – सपने में खून का पेशाब करना

 सपने में पेशाब में खून आना व्यक्ति को आर्थिक तंगी झेलने पर मजबूर कर देता है। अगर आप सपने में देखते हैं कि आप पेशाब कर रहे हैं और आप के पेशाब में खून आ रहा है तो यह सपना आपके निकट भविष्य में पैसों की कमी और कठिन परिश्रम के बावजूद असफल होने का संकेत देता है।आप देखेंगे कि आप बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद आपको असफलता हाथ लगती है जितना आप कम आएंगे उससे ज्यादा आपका खर्चा हो जाएगा।

Sapne Me Khun Ka Peshab Karna
Sapne Me Khun Ka Peshab Karna


इसलिए कभी भी अगर सपने में पेशाब में खून आते देखते हैं तो आपको परिश्रम तो करना ही होगा लेकिन उसके साथ साथ अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा आराधना करते रहें जिससे आपके सपने का प्रभाव शीघ्र समाप्त हो और आपके अच्छे दिन आ जाएं। कहते हैं अंधेरे के बाद उजाला आना निश्चित है जैसे रात को सूर्य डूब जाता है लेकिन सुबह फिर उगता है उसी प्रकार आपके बूरे दिन तो आएंगे लेकिन बुरे दिन छटने के बाद आपके जीवन में फिर से अच्छे दिन जरूर आएंगे।

Sapne Me Peshab Ko Chhute Hue Dekhnaसपने में अपने पेशाब को छूते हुए देखना

आप पहले तो मूत्र करते है और आब में आप उस मूत्र को अपने हाथों से छू कर देखते है । तो दोस्तों देखने मे तो ये सपना गंदा लगता है , लेकीन दोस्तों इस सपने का अर्थ सकारात्मक और शुभ ही माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको संतान के रूप में एक गुणवान बेटा पैदा होने वाला है । जिसके आने से आपके कई सारे सपने अपने आप ही पूर्ण हो जाएँगे ।

इसके अलावा आप पेशाब को अपनी जबान से चखते है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आप किसी परीक्षण विभाग में नौकरी लग सकते है । तो सपने में पेशाब चखना भी शुभ संकेत माना जाता है ।

Read Also:- सपने में चाय देखना

Sapne Me Gaay Ko Peshab Karte Dekhnaसपने में गाय को पेशाब करते देखना

आप यदी एक व्यापारी है आपके अंडर में कई कर्मचारी कार्य कर रहे होते है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की एक गाय पेशाब कर रही होती है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके नीचे काम करने वाले लोग आपको धोका दे सकते है । इस सपने के बाद आपको अपने कर्मचारियों पर ध्यान देने की जरूरत है ।

इस लेख में आपको सपने में पेश करते देखना का क्या मतलब हो सकता है? वो सारी जानकारी दी गई है| आपको अगर हमें कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें Comment  कर के बता सकते है|

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।

सपनों में खुद को पेशाब करते देखना कैसा होता है?

सपने में खुद को पेशाब करते देखना एक शुभ स्वप्न माना गया है। अगर आप सपने में पेशाब करते हुए खुद को देखते हैं तो ऐसा सपना धन लाभ कराता है। 

सपने में बच्चे को पेशाब करते हुए देखना?

सपने में एक छोटे बच्चे को पेशाब करते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप के बच्चे को जन्म देना चाहती है ।

सपने में किसी दूसरे को पेशाब करते हुए देखना?

सपने में दूसरे को पेशाब करते हुए देखना शुभ मन जाता है ऐ बात इशारा करता है की जल्दी ही आपको लाभ होने वाला है।

सपने में खुद को पेशाब करते देखना कैसा होता है?

सपने में पेशाब करते हुए खुद को देखते हैं तो ऐसा सपना धन लाभ कराता है। आपको कुछ ही दिनों में आकस्मिक धन लाभ होगा।