- Sapne Me Payal Dekhna Kaisa Hota Hai,Sapne Me Payal Dekhna,सपने में पायल देखना,Sapne Me Payal Kharidna,सपने में पायल खरीदना,Sapne Me Payal Tutna,सपने में पायल टूटना,Sapne Me Khoi Hui payal Milna,सपने में खोई हुई पायल मिलना,Sapne Me Payal Gift Me Milna,सपने में पायल गिफ्ट मैं मिलना,Sapne Me Payal Kho Jana सपने में पायल खो जाना,Sapne Me Payal Ki Awaj Sunana,सपने में पायल की आवाज सुनना,Sapne Me Payal Pehnte Dekhna,सपने में पायल पहनते देखना,Sapne Me Payal Bechna,सपने में पायल बेचना,Sapne Me Payal Fenkna,सपने में पायल फेंकना,Sapne Me Kisi Ko Payal Gift Dena,सपने में किसी को पायल गिफ्ट देना,Payal Dekhna Kaisa Hota Hai.
Sapne Me Payal Dekhna – सपने में पायल देखना
आज की इस लेख में हम सपने में पायल देखना (Sapne Me Payal Dekhna Kaisa Hota Hai) इस सपने का स्वप्न फल स्वप्न शास्त्र की सहायता से जानने वाले हैं | ज्यादातर लड़कियां अपने पैर की बिछिया को बहुत प्यार करती है और इसी पैरों की बिछिया के कारण उन्हें खुशी भी मिलती है |

जैसे जैसे लड़की बड़ी होती जाती है उसके पैरों में उसे बिछिया पहनने का शौक होने लगता है और वह अपने पैरों में पायल पहनती है | लेकिन यदि यही पायल उसको अपने सपने में दिखाई दे, तो इस सपने का स्वप्न फल कुछ अलग होता है | और आज के इस लेख में हम इससे स्वप्न शास्त्र के सहायता से जानने का प्रयास करने वाले हैं |
तो चलिए जानते हैं सपने में पायल को देखना हमारे सपने में आ रहा है तो इसका स्वप्न फल क्या होता है ?
Read Also:- Sapne Me Jute Dekhna Kaisa Hota Hai
Sapne Me Payal Kharidna – सपने में पायल खरीदना
आप सपने में देखती है की आप की आप एक सुनार की दुकान से एक जोड़ी पायल की खरीदकर लाते है तो स्व्पनविज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ,ये सपना बताता है की जल्द जी आपके घर में खुशिया आने वाली है । वो खुशिया किसी मेहमान के आने से संबन्धित हो सकती है ।
अगर आप एक पुरुष है और खुद को पायल खरीदते हुए सुनार की दुकान में देखते है तो ये सपना आपके लिए नए काम की शुरुआत का संकेत देता है । की जल्द ही आप पुराने काम को नए काम के अंदर तब्दील करने वाले है । या आप रोजगार से संबन्धित कोई नया काम शुरू करने वाले है ।
अगर आप विवाहित है और सपने में आप जोड़े के साथ बाजार से पायाल खरीदकर लाते है तो ये सपना आपके दांपत्य जीवन में प्रेम,प्यार को बढ़ाने का संकेत देता है , ये सपना बताता है की जल्द ही पती-पत्नी के जीवन मे प्रेम के साथ काम सुख की प्रापती भी होने वाली है ।
Sapne Me Payal Tutna – सपने में पायल टूटना
अगर आपके सपने में पायल का टूटना आपको दिखाई दे रहा है, तो इस सपने का सपना फल कुछ इस प्रकार है कि लोग आपको मीठी बातें बोलकर आप का फायदा उठाने वाले हैं |
Sapne Me Khoi Hui payal Milna – सपने में खोई हुई पायल मिलना
सपने मेँ देखते ही की आपकी पायल खो गई है लेकिन कौशिश करने के बाद आपका पायल आपको मिल जाती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता ही की जल्द ही आपकों छुपी हुई खुशी मिलने वाली है ।
यानी कई सालों पहले उस काम कों ये सोचकर छोड़ दिया था की सायद ये लाभ मेरे नसीब मेँ ही नहीं है। या आपने कैस सालों पहले किसी फील्ड मेँ पैसे लगाते थे लेकिन वो डूब गए थे । इस सपने के बाद वो आपको डूबा हुआ पैसा वापिस मिलने वाला है । जिसकी आपने उम्मीद छोड़ दी थी ।
Read Also:- Sapne Me Aata Dekhna Kaisa Hota Hai
Sapne Me Payal Gift Me Milna – सपने में पायल गिफ्ट मैं मिलना

यदि आपको अपने सपने में पायल आपको कोई गिफ्ट में दे रहा है, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है | यह एक शुभ सपना है |
Sapne Me Payal Kho Jana – सपने में पायल खो जाना
दोस्तों अगर हमारी पायल गुम हो जाती है और वो जब तक वापिस नहीं मिल जाती तब तक नींद नही आती है । अगर गुम हुई पायल हमको नहीं मिलती है तो हमे दो दिन तक नींद नहीं आती है । पायल का खोना शुभ नहीं होता है ।
लेकिन दोस्तों सपने में पायल का खो जाना बिलकुल उल्टा अर्थ देता है । अगर आप सपने में पायल पहनकर बाजार जाते है और जब आप घर आकार देखते है तो पता चलता है की आपके एक पैर की पाजेब गायब है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बतता है की वर्तमान में चल रहे कष्टों से आपको जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है ।
अगर आप सपने देखते है की आपके दोनों पैरो में पायल नहीं है। दोनों पैरों की पायल खो गई है तो ये इसका अर्थ है की जल्द ही आपके सारे कष्ट स्वतः ही खतम हो जाएँगे । अपको कष्टों को खत्म करने के लिए किसी प्रकार की कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी ।
Sapne Me Payal Ki Awaj Sunana – सपने में पायल की आवाज सुनना
अगर आपके सपने में पायल की छन छन आवाज आपको कहीं से सुनाई दे रही है, लेकिन कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है तो इस सपने का सपना फल अशुभ होता है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका जो पाटनर है वह आप से दूरी बनाने वाला है |
Sapne Me Payal Pehnte Dekhna – सपने में पायल पहनते देखना
आप सपने में खुद कों पायल पहनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ और शुभ दोनों संकेतों कों दर्शाता है । अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । लेकिन आपको इस मेहनत के बाद एक अपार सफलता मिलेगी ।
ये आपके लिए शुभ संकेत होगा । अगर सपने में अपने हाथो से कोई पायल पहनाता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में एक ऐसा इंसान आने वाला है जो आपकी छोटी से छोटी भावनाओं कों भी बखूबी समझेगा और ,वो आपको सबसे प्यारा होगा ।
Read Also:- Sapne Me Dahi Dekhna Kaisa Hota Hai
Sapne Me Payal Bechna – सपने में पायल बेचना

जिस प्रकार हमारे आर्थिक स्थिति पर हम हमारे पास जो चीजें हैं, उन्हें बेचते हैं तो उसी प्रकार अगर आप अपने सपने में पायल बेच रहे हैं तो आपको आर्थिक तंगी की समस्या होने वाली है |
Sapne Me Payal Fenkna – सपने में पायल फेंकना
सोना चांदी सभी कों प्यारा लगता है कोई भी चांदी सोने की वस्तुओं कों बर्बाद नहीं करना चाहता है । अगर सपने में आप देखते है तो की आपको पाजेब पसंद नहीं आती है इसलिए आप चांदी की पायल कों कचरे में फेंक देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जलद ही आपकी आजादी खतम होने वाली है । और आने वाले दिनों में आप एक गुलाम की ज़िंदगी जीने वाले है ।
Read Also:- Sapne mein Rice dekhna
Sapne Me Kisi Ko Payal Gift Dena – सपने में किसी को पायल गिफ्ट देना
यदि आप अपने सपने में किसी अनजान व्यक्ति को या किसी को पायल गिफ्ट कर रहे हैं, तो इस सपने का स्वप्न फल शुभ होता है | इस स्वप्न शास्त्र के मुताबिक आप लोगों के प्रति अच्छा सोचते हो और इसी कारण आपका भी अच्छा होने वाला है |
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप तो आप इस पोस्ट की लिंग कों अपने दोस्तों मेँ send करें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके । अगर आपको सपने में पायल देखना से समबाधित किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मेँ अपना सपना लिखकर भेजे। ताकि हम आपके सपने का अर्थ बता सके ।
6 thoughts on “Sapne Me Payal Dekhna Kaisa Hota Hai – सपने में पायल देखना”