Sapne Me Nariyal Dekhna Dekhna Kaisa Hota Hai,Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखनाSapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना,Sapne Me Nariyal Khate Dekhna,सपने में नारियल खाते देखना,Sapne Me Nariyal Fodna,सपने में नारियल फोड़ना,Sapne Me Nariyal Ka Ped Dekhna,सपने में नारियल का पेड़ देखना,Sapne Me Kachcha Nariyal Khana,सपने में कच्चा नारियल खाना,Sapne Me Nariyal Ka Pani Pite Hue Dekhna,सपने में नारियल का पानी पीते हुए देखना,Sapne Me Nariyal Ghar Me Fodna,सपने में नारियल घर में फोड़ना,Sapne Me Nariyal Todna,सपने में नारियल को तोड़ना,Sapne Me Mandir Me Nariyal Chadhna,सपने में मंदिर में नारियल चढ़ाना,Sapne Me Puja Ka Nariyal Dekhna,सपने में पूजा का नारियल देखना,Sapne Me Sada Hua Nariyal Dekhna,सपने में सड़ा हुआ नारियल देखना,Sapne Me Nariyal Fodne Me Preshani Hona,सपने में नारियल फोड़ने में परेशानी होना,Sapne Me Hara Nariyal Dekhna,सपने में हरा नारियल देखना,Sapne Me Nariyal Ka Gola Dekhna,सपने में नारियल का गोला देखना,Sapne Me Nariyal Ka Khol Dekhna,सपने में नारियल का खोल देखना,Sapne Me Nariyal Se Chot Lagna,सपने में नारियल से चोट लगना,Sapne Me Nariyal Chhatai Karna,सपने में नारियल छँटाई करना,Nariyal Dekhna Dekhna Kaisa Hota Hai,सपने में नारियल का पानी देखना,सपने में नारियल का फूल देखना,ख्वाब में नारियल देखना,सपने में नारियल का पानी पीते हुए देखना,प्रेगनेंसी में सपने में नारियल देखना,सपने में नारियल देखना क्या होता है,सपने में सड़ा नारियल देखना,सपने में पूजा का नारियल देखना.
Sapne Me Nariyal Dekhna – सपने में नारियल देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हमें कई प्रकार की चीजें दिखाई देती हैं। जिनका कोई न कोई अर्थ अवश्य ही होता है। इन्हीं सपनों में से एक सपना है नारियल का सपना। आपने भी कई बार सपने में नारियल अवश्य ही देखा होंगा और आप इसका मतलब भी जानना चाहते होंगे तो चलिए जानते हैं सपने में नारियल देखना (Sapne Me Nariyal Dekhna Dekhna Kaisa Hota Hai) के क्या संकेत मिलते हैं
Read Also:- Sapne Me Saree Dekhna Kaisa Hota Hai
Sapne Me Nariyal Dekhna – सपने में नारियल देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में नारियल देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना होता है नारियल का उपयोग हम अक्सर करते है नारियल का हमारे सेहद के साथ-साथ हिंदू धर्म में नारियल हमारी आस्था
से भी जुड़ा है , दोस्तों क्या आप है नारियल को श्री फल के नाम से जाना जाता है , दोस्तों इसका मतलब नारियल माता लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है , सपने में नारियल देखना के सभी अवस्था को जाने तो यह सपना जातक को नौकरी पेसा में उन्नति ,धन लाभ ,पारिवारिक खुशी तथा आने वाले समय में शुभ समाचार के प्राप्त होने का संकेत देता है।
Sapne Me Nariyal Khate Dekhna – सपने में नारियल खाते देखना
दोस्तों शास्त्रों में नारियल को एक पवित्र और अच्छा सूखा फल माना जाता है । अगर आपकी कोई अलग पहचान नहीं है कोई भी इंसान आपकी इज्जत नहीं करता है । उस दौरान आप खुद को सपने में नारियल खाते हुए देख लेते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आनेवाले दिनों में आपकी एक अलग ही पहचान बनने वाली है । और आप इतने प्रषिद्ध होने वाले हो की , आपके दोस्त ही नहीं बालकी कई लोग भी आपको बहुत ज्यादा पसंद करने लगेंगे ।
इसके साथ ये सपना आपकी तरक्की का संकेत भी देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी खूब तरक्की होने वाली है। अगर आप किसी प्रकार का जॉब करते है, तो आने वाले दिनों में आपकी सैलरी बढ् जाएगी । तो मित्रो ये सपना सभी प्रकार से धन में बढ़ोतरी का संकेत देता है। आपको इस प्रकार के सपने आते है तो आपको इस सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपने कुल देवता को हमेसा याद रखना चाहिए ।
Sapne Me Nariyal Fodna – सपने में नारियल फोड़ना
अगर आप सामान्य अवस्था में नारियल फोड़ते देखते है तो यह सपना शुभ सपना माना जाता है। सामान्य अवस्था का मतलब है। जैसे आप सपने में किसी पूजा स्थल ,किसी चर्च ,गुरुदवार, मंदिर को छोड़कर आप नारियल अन्य जगह फोड़ते है। तो यह सकारत्मक सपना है। यह सपना आपके आर्थिक लाभ का संकेत देता है। आपको कही से लाभ की प्राप्ति हो सकता है। विशेष कर आपको निवेश से लाभ हो सकता है। अगर आपको कोई बीमारी है, तो आपके स्वस्थ में सुधार होगा। यह सपना आपके मानसिक उत्साह को बढ़ाता है। साथ ही साथ आपके जीवन में कोई समस्या है। तो उस समस्या का कोई न कोई हल जरूर निकल जायेगा।
Read Also:- Sapne Me Jhagda Dekhna Kaisa Hota Hai
Sapne Me Nariyal Ka Ped Dekhna – सपने में नारियल का पेड़ देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नारियल का पेड़ देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता हैं। यह सपना इस बात का संकेत करता हैं कि आपके जीवन में नई शुरूवात होने वाली है।यह सपना आपकी उम्र लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ का प्रतीक होता है। अगर कोई रोगी इंसान सपने में नरियल का पेड़ देखता हैं तो वह उस रोग से मुक्त हो जाता हैं।
Sapne Me Kachcha Nariyal Khana – सपने में कच्चा नारियल खाना
आप देखते है की आप अपने परिवार के साथ बाजार जाते है। वहाँ आपको गोलागिरी वाला दिखाई देता है । और उससे आप नारियल मांगते है वो वह आपको नारियल फोड़ कर देता है । उसके बाद आप अपने परिवार के किसी साथी के साथ कच्चा नारियल खाते हुए देखते है ।
तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का स्नाकेट देते है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आपके मित्रों के साथ मिलकर आपके खिलाफ सड्यंत्र रचने वाले है । तो ये सपना आपके लिए चेतावनी है की आप अपने प्यारे-से प्यारे दोस्त को भी अपने राज की बात ना बताएं । नहीं तो आपकी कमजोरी को आपके दुसमानों को बता देगा । जिससे आपके दुश्मन आपके ऊपर हावी हो जाएँगे ।
Sapne Me Nariyal Ka Pani Pite Hue Dekhna – सपने में नारियल का पानी पीते हुए देखना
दोस्तों यदि आपने भी सपने में नारियल का पानी पीते देखा है तो यह सपना भी शुभ सपना होता है सपने में नारियल का पानी पीते देखने का अर्थ है आप यदि पेट की समस्या से गुजर रहे है तो आप
को जल्द ही आप के स्वास्थ में सुधार होता दिखेगा नारियल का पानी पीते देखना स्वास्थ संबंधी समस्या से छुटकारा प्राप्त होने दर्शाता हैं।
Sapne Me Nariyal Ghar Me Fodna – सपने में नारियल घर में फोड़ना
अगर आप सपने में नारियल अपने घर में फोड़ते है। तो यह सपना सकारत्मक सपना है। आपके घर में मधुरता बढ़ेगा। आपके परिवार में कोई उत्सव जैसा कार्य हो सकता है। या हो सकता है, आपको परिवार से आपको अच्छा सहयोग मिलने लगा जाये। यह सपना आपके उत्साह और आत्माविश्वास में वृद्धि का संकेत देता है।
Read Also:- Sapne Me Bhains Dekhna Kaisa Hota Hai
Sapne Me Nariyal Todna – सपने में नारियल को तोड़ना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नरियल को तोड़ना इस बात का संकेत करता हैं कि आप अपनी परेशानियों का जल्द ही समाधान कर देंगे। जाग्रत अवस्था में जो समस्या आपको परेशान कर रही हैं वह समस्या हल होने वाली है। और आने वाले समय में आपको कोई उपहार भी मिल सकता है। आपको अपने किसी पूराने दोस्त से खुशखबरी मिल सकती हैं।
Sapne Me Mandir Me Nariyal Chadhna – सपने में मंदिर में नारियल चढ़ाना
दोस्तों आप सपने में आप भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर जाते हो। और मंदिर में जाकर आप एक नारियल नारियल फोड़कर भगवान को प्रसाद के रूप में अर्पण करते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप जिस चिज की मांग भगवान से कर रहे हो। आपकी वो मांग जल्द ही पूरी होने वाली है ।
Sapne Me Puja Ka Nariyal Dekhna – सपने में पूजा का नारियल देखना –
दोस्तों यदिआपने सपने में पूजा करते समय नारियल देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना होता है सपने में पूजा के समय नारियल को देखने का अर्थ है , आपने यदि भगवान से कोई प्रार्थना की है,
या कोई मन्नत मांगी है वह जल्द पूर्ण होगी, सपने में पूजा करते समय नारियल को देखना मनोकामना के पूर्ण होने को दर्शाता है।
Sapne Me Sada Hua Nariyal Dekhna – सपने में सड़ा हुआ नारियल देखना
दोस्तों जब आप सपने में में नारियल फोड़ते है तो आपका नारियल खराब और सड़ा हुआ निकलता है तो मित्रों इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है । कई लोग तो ये बात मान लेते है की क्या भगवान मेरे से नाराज तो नहीं है ।
वो दोस्तों आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है । ये सपना बस इतना ही संकेत देता है की जल्द ही आपकी इच्छाए पूर्ण होने वाली है। उसमे थोड़ा समय ज्यादा लग सकता है। लेकिन इसमे खास बात ये है की भगवान आपके बहुत ही नजदीक है, और आपकी पुकार जल्द ही सुनेंगे ।
Read Also:- Sapne Me Chandi Dekhna Kaisa Hota Hai
Sapne Me Nariyal Fodne Me Pareshani Hona – सपने में नारियल फोड़ने में परेशानी होना

यह सपना अशुभ सपना है। यह सपना आपके अन्दर के आत्मविश्वाश की कमी को प्रदर्शित करता है। आप को पहले से हिम्मत नहीं हारना चाहिए। बल्कि निरन्तर कार्य करते रहना चाहिए। नही तो आपके कार्य में बाधा होने लगा जायेगा। जिसके करना आपकी परेशानी बढते ही जाएगी।
Sapne Me Hara Nariyal Dekhna – सपने में हरा नारियल देखना
सपने में आप बाजार में जाते है और वहाँ ठेले पर पड़े बहुत से हरे नारियल देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताते है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य एकदम ठीक रहने वाला है । इसके साथ ये सपना स्वास्थय में सुधार का संकेत भी देता है ।
अगर कोई इंसान सपने में हरा नारियल खाते हुए देखता है तो इस सपने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे कार्य करने पड़ सकते है । जो आपके लिए बहुत ही टकल्लीफदेय होगे । अगर हरे नारियल का पानी पी रहे है तो इसका मतलब है
की आने वाले दिनों में आपकी फ़िटनेस बनी रहगी और आपके सवास्थय में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। अगर आपको केवल हरा रंग नजर आता है तो ये सपना चिकित्सा के क्षेत्र में सकारात्मक संकेत,आपके प्यार मे बढ़ोतरी,प्रेरणा देने वाले, और उनती करने का संकेत देता है।
Sapne Me Nariyal Ka Gola Dekhna – सपने में नारियल का गोला देखना
आपने सपने में नारियल का गोला देखा है तो यह सपना बहुत शुभ सपना है सपने में नारियल का गोला देखने का अर्थ है ,आप को धन-लाभ होने वाला है।
यह सपना आपको धन लाभ करा सकता है,वह किसी भी प्रकार से हो सकता है।
Sapne Me Nariyal Ka Khol Dekhna – सपने में नारियल का खोल देखना
ये सपना आपके स्वभाव को बताने का काम करता है ये सपना बताता है की आप वास्तविक जीवन में एक बहूत ही जिद्दी इंसान है । आप किसी की बात को सुनना नहीं चाहते है । जो भी इंसान आपको सही गलत में फर्क दिखाता है तो आप उसे गलत ठहरा देते है । आप उसको ही बुरा बताने लग जाते है । तो ये सपना आपके बुरे बरताव को बताता है । की आप एकदम गलत इंसान है आपको अपने आप में सुधार करने की जरूरत है ।
Sapne Me Nariyal Se Chot Lagna – सपने में नारियल से चोट लगना
दोस्तों यदि आप सपने में देखते है आप को किसी कारण वस नारियल से चोट लग जाती है ,तो ऐसा सपना आप को समझदारी से काम लेने को दर्शाता है ,
आपको ठगी का सामना करना पड़ सकता है ।
Read Also:- सपने में कबूतर देखना
Sapne Me Nariyal Chhatai Karna – सपने में नारियल छँटाई करना
आप अपने आप को नारियल छँटाई करते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की बहुत ही जल्द आप अप्रत्याशित रूप से बहुत सारा धन प्राप्त करने वाले है । वो पैसा आपको टिप्स के रूप में या बोन्स के रूप में मिल सकता है । तो ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार का प्रतीक है की आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति संतुसती लायक होगी जिससे आप बहुत ज्यादा खुश होंगे ।
दोस्तों आज हमने सपने में नारियल देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में नारियल देखना केवल शुभ संकेत मात्र है नहीं होता है। सपन में नारियल देखने के कई सारे अर्थ होते है। वो सपने के प्रकार पर निर्भर करते है। की सपन में नारियल को आपने किस अवस्था में देखा । दोस्तों आज हमने सपने में नारियल देखने के बारे में विस्तार से जाना । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में नारियल देखना आपको कैसी लगी। आप आप हमको कमेंट करके बताए। अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में नारियल देखना अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों और परिवारजनों में send करें । ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही-सही अर्थ जान सकें ।
Sapne Me Nariyal Dekhna Dekhna Kaisa Hota Hai,Sapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखनाSapne Me Nariyal Dekhna,सपने में नारियल देखना,Sapne Me Nariyal Khate Dekhna,सपने में नारियल खाते देखना,Sapne Me Nariyal Fodna,सपने में नारियल फोड़ना,Sapne Me Nariyal Ka Ped Dekhna,सपने में नारियल का पेड़ देखना,Sapne Me Kachcha Nariyal Khana,सपने में कच्चा नारियल खाना,Sapne Me Nariyal Ka Pani Pite Hue Dekhna,सपने में नारियल का पानी पीते हुए देखना,Sapne Me Nariyal Ghar Me Fodna,सपने में नारियल घर में फोड़ना,Sapne Me Nariyal Todna,सपने में नारियल को तोड़ना,Sapne Me Mandir Me Nariyal Chadhna,सपने में मंदिर में नारियल चढ़ाना,Sapne Me Puja Ka Nariyal Dekhna,सपने में पूजा का नारियल देखना,Sapne Me Sada Hua Nariyal Dekhna,सपने में सड़ा हुआ नारियल देखना,Sapne Me Nariyal Fodne Me Preshani Hona,सपने में नारियल फोड़ने में परेशानी होना,Sapne Me Hara Nariyal Dekhna,सपने में हरा नारियल देखना,Sapne Me Nariyal Ka Gola Dekhna,सपने में नारियल का गोला देखना,Sapne Me Nariyal Ka Khol Dekhna,सपने में नारियल का खोल देखना,Sapne Me Nariyal Se Chot Lagna,सपने में नारियल से चोट लगना,Sapne Me Nariyal Chhatai Karna,सपने में नारियल छँटाई करना,Nariyal Dekhna Dekhna Kaisa Hota Hai,सपने में नारियल का पानी देखना,सपने में नारियल का फूल देखना,ख्वाब में नारियल देखना,सपने में नारियल का पानी पीते हुए देखना,प्रेगनेंसी में सपने में नारियल देखना,सपने में नारियल देखना क्या होता है,सपने में सड़ा नारियल देखना,सपने में पूजा का नारियल देखना.
4 thoughts on “Sapne Me Nariyal Dekhna Kaisa Hota Hai – सपने में नारियल देखना”