सपने में सूरज, सपने में सूरज देखना, सपने में सूरज को देखना, सपने में सूरज को जल चढ़ाना, सपने में सूरज भगवान को देखना, सपने में सूरज चांद देखना, सपने में सूरज, सपने में सूरज का देखना, सपने में सूरज का दिखाई देना, सपने में सूरज की रोशनी देखना, सपने में सूरज देखना क्या होता है, सपने में उगता सूरज देखना, सपने में दो सूरज देखना, सपने में उगते हुए सूरज को देखना, सपना में सूरज देखना,सपने में लाल सूरज देखना, सपने में डूबता सूरज देखना
सपने में सूरज देखना – Sapne Me Suraj Dekhna

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना के पेज पर, आज का हमारा विषय है सपने में सूर्य सूर्य देवता को देखना इसका मतलब क्या होता है | जैसे की हम सभी को पता है हमारी पृथ्वी और सारे ग्रह नक्षत्र रहे हो सूरज की रोशनी और सूरज की शक्ति पर ही चलते हैं | सूरज को हम भगवान के रूप में मानते हैं, इसीलिए भारत में लोग रोज सुबह नहाने के बाद भगवान की पूजा विधि करते समय सूर्य देवता की पूजा करते हैं और सूर्य की तरफ देखकर सूर्य को पानी अर्पित करते हैं | और अगर वही सूर्य को अपने सपने में देखा है तो इसका क्या मतलब यानी कि किस प्रकार का फल आपको आपके व्यक्तिगत जीवन में होने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको स्वप्न शास्त्र और भविष्य शास्त्र के आधार पर बताने वाले है |
तो आइए सपने में सूरज देखना इसका सही मतलब यानी इसके शुभ और अशुभ फल किस प्रकार के होते हैं यह देखते हैं |
सपने में सूरज देखना – Sapne Me Suraj Dekhna
सपने में सूरज को देखने (Sapne Me Suraj Dekhna) का मतलब शुभ संकेत की और ईशार करता है| सपने में सूरज देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी| आपका मान-सम्मान बढ़ेगा| जसिके लिए आपको खुश होना चाहिए|
Read More:- Sapne Me Hiran Dekhna
सपने में सूरज को उगते देखना – Sapne Me Suraj Ko Ugte Dekhna
सपने में सूरज को उगते देखने का मतलब भी शुभ संकेत की और इशारा करता है| सपने में सूरज को उगते देखने का मतलब की आपको आपके काम में सफलता मिलेगी| आपका काम आसानी से हो जायेगा| आपको आपके काम में कोई अड़चने नहीं आएगी| जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए|
सपने में उज्जवल सूरज देखना – Sapne Me Ujjval Suraj Dekhna
सपने में उज्जवल सूरज देखने का मतलब भी एक शुभ संकेत की और इशारा करता है| सपने में उज्जवल सूरज देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपको बहुत अच्छी सफलता मिलेगी| आपको उसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है|
सपने में सूर्यास्त होते देखना – Sapne Me Suryast Hote Dekhna

सपने में सूर्यास्त देखने का मतलब एक अशुभ संकेत की और इशारा करता है| सपने में सूर्यास्त होते देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपके काम में काफी सारी मुश्किलें आनेवाली होती है| आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है| जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए|
सपने में सूरज को बादलो में छुपा देखना – Sapne Me Suraj Ko Badlo Me Chhupa Dekhna
सपने में सूरज को बादलो में छुपा देखने का मतलब भी अशुभ संकेत की और इशारा करता है| सपने में सूरज को बादलो में छुपा देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपको किसी बात से खतरा हो सकता है| आपको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी कर सकता है| जिसके लिए आपको सावधान रहने की जरुरत है|
सपने में सूर्यग्रहण देखना – Sapne Me Surygrahan Dekhna
सपने में सूर्यग्रहण देखने का मतलब एक अशुभ संकेत की और इशारा करता है| सपने में सूर्यग्रहण देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपके साथ कुछ बुरा होनेवाला होता है| आपको कोई हानि भी पंहुचा सकता है| जिसके लिए आपको सावधान रहने की जरुरत है|
सपने में सूरज की सुनहरी धूप देखना – Sapne Me Suraj Ki Sunhari Dhup Dekhna
जैसे कि रोजाना उगते हुए सूरज की सुनहरी धूप धरती पर आती है, उस तरह की धूप सभी को पसंद आती है, तो अगर आपने सपने में सूरज की सुनहरी धूप देखी है तो इसका स्वप्न शास्त्र में बड़ा ही शुभ फल दिया हुआ है | जैसे कि आप को सरकार की ओर से किसी प्रकार का धनलाभ हो सकता है, या किसी प्रकार की लॉटरी लगने वाली है |
सपने में ढलते हुए सूरज को देखना – Sapne Me Dhalte Huye Suraj Ko Dekhna

जैसे कि दिन ढलता है तो सूरज भी डरने लगता है और लोग अपना कामकाज बंद करके आराम फरमाते हैं | यानी कि वह हो दिन भर का काम करने के बाद अपने आप को आराम देते हैं और वह काफी खुश और शांत हो जाते हैं | तो ठीक उसी प्रकार अगर आपने सपने में डालते हुए सूरज को देखा है तो आपके जीवन में सुख और शांति यह आने वाली है जिससे आप आपका जीवन बड़े ही शांति पूर्वक और सुखमय वातावरण के साथ बिता सकते हैं |
सपने में सूर्य का विनाश देखना है – Sapne Me Surya Ka Vinash Dekhna
दोस्त अगर आपने सपने में सूर्य का विनाश देखा है | तो इससे बड़ा दुर्भाग्य वश सपना कोई हो नहीं सकता | स्वप्न शास्त्र और भविष्य शास्त्र में यह दिया हुआ है कि अगर सूर्य का विनाश होता है तो संपूर्ण मानव और प्राणी जाती और पृथ्वी का विनाश तय है | तो यह बड़ा अशुभ सपना है | अगर आपने यह सपना देखा है तो इस सपने की ओर ज्यादा ध्यान ना दें क्योंकि ऐसा कभी भी नहीं होने वाला | और अगर हो भी जाए तो सारी दुनिया का विनाश निश्चित है | यानी की मृत्यु अटल है |
सपने में सूरज की डूबते देखना – Sapne Me Suraj Ko Dubte Dekhna
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सूरज को डूबते हुए देखना (sapne me suryast dekhna) भी एक बहुत ही अशुभ फल देने वाला सपना होता है अगर आपने भी अपने सपने में सूरज को डूबते हुए देखा है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि इस समय आपको किसी कार्य में असफलता मिल सकती है इसलिए अगर आप यह सपना देखते है तो इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए नहीं तो आपको असफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं ।
सपने में सूरज सूर्य को जल चढ़ाना – Sapne Me Suraj Ya Surya Ko Jal Chadhana

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सूरज या सूर्य को जल चढ़ाना (sapne me surya ko jal chadhana) भी एक बहुत ही शुभ फल देने वाला सपना होता है ऐसा सपना आपको यह संकेत करता है कि इस समय भगवान सूर्य आपसे भक्ति भाव चाहते है सूर्य भगवान यह चाहते है कि आप उनकी पूजा करें इससे आपके घर की सभी परेशानियां सूर्य भगवान खतम कर देंगे ।
सपने में सूर्य और चन्द्रमा देखना – Sapne Me Surya Or Chandrma Ko Dekhna
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सूर्य और चन्द्रमा का दिखाई देना भी एक बहुत ही शुभ सपना होता है इस समय सभी तरह से आपके जीवन में प्रकाश आने वाला है इसलिए आपको इस तरह का सपना दिखाईं देता है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सूर्य और चन्द्रमा को देखना एक बहुत ही शुभ संकेत होता है ऐस सपना देखने वाला व्यक्ति जल्द ही अपने जीवन में सफल हो जाता है और इतना ही नहीं यह सभी तरह से शुभ होता हैं ।
सपने में सूर्य का प्रकाश या किरण देखना – Sapne Me Suraj Ka Parkash Kiran Dekhna
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सूर्य का प्रकाश या रोशनी, किरण दिखाई देना एक बहुत ही शुभ फल देने वाला सपना होता है इसे सपना को जीवन में जल्दी तरक्की करने की ओर संकेत करता है ऐसा सपना देखने वाला व्यक्ति अगर बीमार है तो वह जल्द ही स्वस्थ हो जाता है । इसीलिए सपने में सूरज का किरण या प्रकाश दिखाई देना एक अच्छा सपना होता है।
चारों ओर सूरज तारे देखना – Suraj Tare Dekhna
दोस्तों यदि आप सपने में ऐसा दृश्य देखते हैं जहां आप के चारों ओर सूरज और तारे घूम रहे हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपका भाग्य खुलने वाला है | आपकी सोई किस्मत जगने वाली है और उसी के साथ आप कीर्तिमान के नए पढ़ने लिखने वाले हैं | यो सपना यह भी दर्शाता है कि आप को बड़ी कामयाबी मिलने वाली है जिसे आज तक कोई हासिल नहीं कर पाया है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए |
सपने में लाल सूरज देखना – Sapne Me Laal Surya Dekhna

स्वप्न शास्त्र अनुसार ख्वाब में लाल सूरज देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप पर बेवजह मुश्किल बढ़ने वाली है | आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | हो सकता है कि परेशानी के कारण आपकी मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है | सपने में लाल सूरज देखने का अभी अर्थ है कि आने वाला समय आपके लिए कठिन होने वाला है | उसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए और और परेशानी का सामना करने के लिए जी जान लगाने चाहिए | ऐसा करने से आप परेशानी से जल्दी छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं |
सूरज क्लियर देखना – Sun Dream Meaning In Hindi
दोस्तों यदि आप सपने में सूरज देखते हैं और आपको सपने में सूरज एकदम क्लियर दिखाई दे रहा है इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपकी सेहत अच्छी होने वाली है, आपको सफलता प्राप्ति होने वाली है इसी के साथ आपका भविष्य और सुंदर होने वाला है इसकी ओर इशारा करता है | इसीलिए सपने में सूरज देखना शुभ संकेत माना जाता है |
Read More:- सपने में सिंदूर देखना
सूरज को पानी में जाते देखना – Suraj Jal Chandana
दोस्तों यदि आप सपने में समुद्र तट पर है और सूरज पानी में ढलते दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ यह है कि आपकी आयु बढ़ने वाले हैं | आपकी स्वास्थ्य अच्छा होने का संकेत है और आज ही भर आपकी स्वास्थ्य पर कोई रोग या बीमारी एंट्री नहीं लेगी इसकी ओर इशारा करता है | इसीलिए यह सपना शुभ संकेत माना जाता है |
सपने में सूरज का रंग गहरा देखना – Kala Suraj Dekhna
दोस्तों यदि आप ख्वाब में सूरज को देखते है जिसका रंग बहुत गहरा है तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने वाले हैं | हो सकता है कि आप नया घर में या ऑफिस भी ले सकते हैं | इसीलिए सपने में गहरे रंग का सूरज देखना शुभ संकेत माना जाता है | यह सपना प्रगति की ओर इशारा करता है और आप एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं इसकी ओर इशारा करता है | इसीलिए यह सपना को शुभ संकेत माना जाता है |
सूरज और बारिश साथ में देखना – Suraj Aur Barrish Dekhna
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में सूरज और बारिश को साथ में देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको अपना पसंदीदा लाइफ पार्टनर मिलने वाला है | यदि आप शादीशुदा हैं तो आपका दांपत्य जीवन और भी अच्छा होने का इशारा है | इसीलिए आपको कुछ होना चाहिए |
सपने में सूरज की रोशनी देखना – Sapne Me Surya Ki Prakash Dekhna
स्वप्न शास्त्र अनुसार ख्वाब में सूरज की रोशनी देखना यह दर्शाता है कि आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या वह सफल नहीं हो पा रहा | लेकिन आप को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आने वाले समय में आपको परेशानी दूर होने का और कार्य को सफल बनाने का रास्ता मिलने वाला है | इसीलिए आपको धैर्य रखना चाहिए और आपकी परेशानी दूर होने के साथ कार्य में सफलता भी होगी जिसकी ओर इशारा करता है | इसीलिए यह सपना बहुत शुभ संकेत माना जाता है |
यहाँ इस लेख में आपको Sapne Me Suraj Dekhne का क्या मतलब हो सकता है? वो सारी जानकरी दी गई है| आपको हमें कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें Comment कर के बता सकते है|
Sooraj bhot pas se dekha, ekdum bada aur usse ped podho me aag lag gai
Iska matlab samjaye
Surye ko alg alg rango m dekhna ka matlb ?
Sapne mai lag raha hai ki grahan hai but suraj ko jub dekhe to suraj chamk raha tha us par koi grahan nahi tha ye kaisa sapna hai