सपने में खरगोश, सपने में खरगोश देखना, सपने में खरगोश के बच्चे देखना, सपने में खरगोश पकड़ना, सपने में खरगोश को बचाना, सपने में खरगोश को देखना, सपने में खरगोश का बच्चा देखना, सपने में खरगोश देखने का मतलब,सपने में खरगोश को पकड़ना, सपने में खरगोश का दिखना, सपने में खरगोश का देखना, सपने में खरगोश का काटना, सपने में खरगोश देखना क्या होता है, सपना में खरगोश देखना, सपने में सफेद खरगोश देखना, सपने में मरा हुआ खरगोश देखना, सपने में सफेद खरगोश को देखना, सपनों में खरगोश देखना, सपने में काला खरगोश देखना
सपने में रैबिट देखना – Sapne Me Rabbit Dekhna

कई बार सपने में हमें रैबिट दिखता है। रैबिट बहुत ही सुन्दर होता है और जंगल में रहता है। कई बार लोग इसे अपने घरों में भी पालते है। जब सपने में हमें रैबिट दिखता है तो हमारे मन में सवाल जरूर आता है कि सपने में रैबिट को देखना कैसा होता है और यह सपना हमें क्या फल देता है?
सपने में रैबिट को देखना – Sapne Me Rabbit Ko Dekhna In Hindi
सपने में रैबिट देखना इस सपने का शुभ और अशुभ दोनों ही फल मिलते है। इस सपने का फल शुभ होगा या अशुभ यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस रंग का रैबिट देखा है और किस अवस्था में देखा है।
Read More:- Sapne Me Nadi Dekhna
सपने में सफेद रैबिट देखना – Sapne Me Rabbit Dekhna
सपने में सफेद रैबिट देखना शुभ सपना माना जाता है। यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको अपने कार्यों में सफलता मिलने वाली है। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपको उसमें भी सफलता मिलने वाली है। इस सपने का एक अर्थ यह भी होता है कि आपको प्यार में सफलता मिलने वाली है। यदि आप किसी से प्रेम करते है तो आपको प्रेम में सफलता मिलने वाली है और यदि आप शादीशुदा है तो आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ने वाला है।
सपने में ब्लैक खरगोश देखना – Sapne Me Black Rabbit Dekhna
यदि आप सपने में ब्लैक रैबिट देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको बहुत मेहनत करने के बाद सफलता मिलने वाली है। आप जो भी कार्य कर रहें है उस कार्य में सफल होने के लिए आपको कई परेशानियों का सामना करना होगा साथ ही मेहनत भी बहुत करनी होगी तभी आपको सफलता मिल सकती है।
सपने में खरगोश को मारना – Sapne Me Rabbit Ko Marna

यदि आप सपने में रैबिट को मारते हुए देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको शुरुआत में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन बाद में आपकी सभी परेशानियाँ दूर होने वाली है।
सपने में खरगोश को काटते देखना – Sapne Me Rabbit Ko Katte Dekhna
सपने में रैबिट को काटते देखना अच्छा नहीं माना जाता है। यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ये परेशानियाँ आपके वैवाहिक जीवन में भी आ सकती है और आपके प्रेम संबंधों में भी आ सकती है।
सपने में खरगोश पकड़ना – Sapne Me Khargosh Pakadna
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में खरगोश को पकड़ना यह बहुत ही अच्छा सपना होता है । तो अगर आपने भी सपने में खरगोश पकड़ते हुए देखा है तो यह सपना भी एक बहुत ही अच्छा सपना होता है तो इस समय जल्द ही आपकी मुसीबत ख़तम होने वाली है तो सपने में खरगोश को पकड़ना भी एक बहुत ही अच्छा सपना होता है ।
सपने में खरगोश का बच्चा देखना – Sapne Me Khargosh Ka Bacha Dekhna
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार में खरगोश का बच्चा देखना भी कोई अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आपको इस बात की तरह ईसारा करता है कि समय आपको किसी से धोखा मिल सकता है इसलिए इस समय आप किसी पर भी विश्वास ना करें। और अगर यह सपना कोई स्त्री या कोई लडक़ी देखती है तो उनके लिए भी यही संकेत होगा ।
सपने में खरगोश की जोड़ी देखना – Sapne Me Rabbit Ki Jodi Dekhna

दोस्तों सपना शास्त्र अनुसार सपने में खरगोश की जोड़ी देखना बहुत लाभदायक और सुंदर सपना होता है | सपने में खरगोश की जोड़ी देखना यह दर्शाता है कि आपका आपके पार्टनर के साथ बहुत मजबूत संबंध है | आप दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और ऐसे सपने को प्रेम के अटूट रिश्ते का प्रतीक माना जाता है | यदि आप सिंगल हो और आपके सपने में खरगोश की जोड़ी दिखाई दे तो यह आपके लिए भी एक लाभदायक सपना है क्योंकि आपके जीवन में जो आपका लाइफ पार्टनर बनने वाला है आप से भरपूर प्यार करेगा |
सपने में खरगोश को खाना खिलाना – Sapne Mein Rabbit Dikhna
दोस्तों यदि आपके सपने में खरगोश को खाना खिलाते हुए देखते हैं इसका अर्थ यह है कि सफलता प्राप्ति के लिए आप बहुत मेहनत कर रहे हैं | आप सच्ची निष्ठा के साथ कार्य को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं | आप हर जगह लाख पैर मार रहे और कार्य को सफल बनाने में लगे हुए हैं | यह सपना यह दर्शाता है कि आप अपने कार्य के प्रति अपना पूरा मन लगाकर करते हैं और आने वाले समय में आपको इसके लिए मान सम्मान भी मिलेगा |
सपने में खरगोश को हाथ में पकड़ना – Sapne Me Rabbit Ko Hath Se Pakdna
दोस्तों यदि आपके सपने में हाथ खरगोश को अपने हाथ में लिए दिखाई देते हैं इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर आने वाली है | सपने में खरगोश को हाथ में पकड़ना शुभ संकेत प्राप्ति का इशारा है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए और होने वाले खुशी का सम्मान करना चाहिए |
सपने में खरगोश को उछलते देखना – Sapne Me Rabbit So Uchhlte Dekhna
दोस्तों यदि आप यह देखते हैं कि सपने में खरगोश उछल रहा है, सपने में खरगोश जंप मार रहा है तो यह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आता है | आने वाले समय में आपको ऐसी शुभ समाचार मिलने वाली है जिसके चलते आपका खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा | खुशी के मारे आप भी खरगोश की तरह उछलने कूदने वाले हैं यह दर्शाता है |
सपने में खरगोश से डरना – Sapne Me Rabbit Se Darna

दोस्तों यदि आप आपके सपने में खरगोश से डरते हैं तो यह आपके लिए अशुभ संकेत लेकर आता है | सपने में खरगोश से डरना यह दर्शाता है कि आप पर छोटी बड़ी परेशानी आने वाली है, और जिस का सामना करने से आप काफी डरे हुए हैं | सपने में खरगोश से डरना यह दर्शाता है कि आप कितने कमजोर है और परेशानी का सामना करने से भी आप डर रहे हैं | यह आपका एक नकारात्मक विचार है और आपको जो नकारात्मक विचार दूर करना चाहिए और परिस्थिति का सामना करके परेशानी का हल निकालना चाहिए |
सपने में खरगोश को डराना – Sapne Me Rabbit Ko Drana
दोस्तों यदि आपके सपने में आप खरगोश को डराते हुए दिखाई देते हैं तो यह आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है | स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में खरगोश को डराना बतलाता है कि आप बहुत आलसी है जिसके चलते सफलता आप से मीलों दूर है | आपको कोई कार्य करने की चेष्टा नहीं है जिसके चलते आप हमेशा ही और सफल रह सकते हैं | ऐसे समय में आपको ध्यान एकत्रित करके कार्य में पूरा ध्यान देना चाहिए और आलस पर दूर करके कार्य को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए |
सपने में खरगोश को पिंजरे में देखना – Sapne Me Rabbit Ko Pinjre Me Dekhna
दोस्तों सपने में खरगोश को पिंजरे में देखना यह दर्शाता है कि आपकी सोच बहुत छोटी है | आप जो कार्य कर रहे हैं या आपकी बातें बहुत छोटी है जिसके चलते आने वाले समय में आपका अपने परिवार वालों के साथ किया जहां आप व्यवसाय करते हैं उनके साथ या जहां आप नौकरी करते हैं उनके साथ झगड़ा हो सकता है | छोटे विचारधारा रखने वाले व्यक्ति अक्सर किसी को नीचा दिखाते हैं जिसके चलते झगड़े हो सकते हैं इसीलिए यह सपना देखना आपके लिए शुभ संकेत है | लेकिन अब आप को ध्यान रखना चाहिए कि हम आप छोटी सोच लेकर किसी से बातें ना करें और बड़ा मन रखकर सभी से अच्छा व्यवहार करें |
सपने में जंगली खरगोश देखना – Sapne Me Jungli Kharghosh Dekhna
दोस्तों यदि सपने में आपको जंगली खरगोश दिखाई देता है तो इसका अर्थ यह है कि आप किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है | इसका दूसरा अर्थ यह भी निकलता है कि आपने काफी परेशानियों का सामना पहले से ही किया है जिसके चलते आज आप बहुत मजबूत है और आप जिस भी क्षेत्र में कार्य करेंगे उसमें थोड़ा सा भी डगमग आएंगे नहीं और सफलता आपको जरूर मिलेगी |
Read More:- सपने में स्वयं को बीमार देखना का मतलब
सपने में खरगोश का शिकार करना – Sapne Me Rabbit Ka Shikar Karna
सपने में खरगोश का शिकार करना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है | स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में खरगोश का शिकार करना यह दर्शाता है कि आपका किसी के साथ झगड़ा होने वाला है | हो सकता है कि यह झगड़ा लंबे समय तक चले और जिसमें आप दोनों की जान की हानि होने का संकेत भी करता है | इसीलिए जितना हो सके उतना आपको अपने दिल दिमाग पर काबू रखना चाहिए और होने वाले झगड़े से बचना चाहिए |
सपने में खरगोश को मारना – Sapne Me Rabbit Ko Marna
दोस्तों सपने में खरगोश को मारना अशुभ संकेत माना जाता है | यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपका अपने पार्टनर के साथ बड़ा झगड़ा होने वाला है | यह झगड़ा इतना बड़ा हो सकता है कि आप दोनों अलग भी हो सकते हैं | इसी के साथ अगर कोई सिंगल है तो उसका उसके बेस्ट फ्रेंड के साथ या घर पर माता पिता के साथ झगड़ा हो सकता है | सपने में खरगोश को मारना, झगड़ा होने का प्रतीक है |
इस लेख में आपको सपने में रैबिट देखना के बारे में जानकारी दी गई है | आपको अगर कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें Comment कर के बता सकते है|
धन्यवाद |
very good information
सपने में खरगोश के बच्चे और लंगूर के बच्चे को मारकर खाने वाले से बचाने का मतलब